दमोह । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस द्वारा बंद का ऐलान किया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर में अनाउंसमेंट कराकर 20 फरवरी को बंद का आव्हान किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संदेश में कहा है कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दाम से आम जनता पर बोझ पड रहा है, बढ़ती महंगाई के विरोध में मध्य प्रदेश की कांग्रेस बंद का आह्वान करके वर्तमान भाजपा सरकार से महंगाई कम करने की अपील करती है साथ ही मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को महंगाई को कम न कर पाने के लिए जिम्मेदार भी मानती है।