Spread the love

दमोह। गत रात्रि बांदकपुर मेले मेंं रात्रि में सड़क किनारेे सो रहे यात्री युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल कर घायल कर दिया, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुगण कावड़ यात्रा लेकर बांदकपुर पहुंचे। छतरपुर निवासी लल्ला लोहार गढ़िया बांदकपुर मेले मेंं दुकान लगाए हुए था, जिसे अज्ञात वाहन ने कुचल कर घायल कर दिया। घटना मेंं लल्ला के पैरों में गंभीर चोट आई, जिसे स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह वापस छतरपुर चला गया। घटना की जानकारी के भक्तों को लगने पर अनेक शिव भक्त राम गौतम के नेतृत्व में दमोह पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन देकर पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की।

शिवभक्तों ने पीड़ित को मुआवजा दिलवाने के लिए जिला प्रशासन दमोह एसडीएम,दमोह अपर कॉलेक्टर अभिषेक सिंह ठाकुर को ज्ञापन देकर मन्दिर कमेटी से पीड़ित को मुआवजा देने की बात रखी। साथ ही स्थानीय सांसद प्रह्लाद पटैल एवम पूर्व विधायक राहुल सिंह से भी पीड़ित को न्याय दिलाने की अपील की। घटना की रात्रि राहुल सिंह बांदकपुर में ही थे।ज्ञापन देने वालों में राम गौतम,मोनू पाठक जटाशंकर , हरवंश राठौर, कमलेश दुबे, अजय मिश्रा, मनीष राजोरिया मारवाड़ी मन्दिर दमोह ,चटन पटैल सहित अनेक शिवभक्तों की उपस्थिति रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *