Spread the love

दमोह। प्रमोद वर्मा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा सायवर फ्राड की रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किये गये थे, उक्त आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक दमोह सुनील तिवारी, अति0 अधीक्षक अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा एवं सायवर सेल टीम को जनता के साथ हो रहे आन लाईन फ्राड के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
दिनांक 14.7.2023 को आवेदक महेश विश्वकर्मा नि0 हटा को अज्ञात मोबाईल नंबर से फोन आया और उस व्यक्ति ने महेश को उसका क्रेडिट कार्ड बंद या रिन्यू कराने के लिये कहते हुये महेश से उसका क्रेडिट कार्ड नंबर पूछा और उसके रिन्यू होने से साथ आये हुये ओटीपी नंबर को पूछा जिसके उपरांत कुछ ही समय में महेश के बैक खाते से 66479 रूपये कट गये थे। महेश ने समय न गॅवाते उसके साथ हुये धोखाधडी की सूचना सायवर सेल दमोह को दी गई।
आवेदक की सूचना पर सायवर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संदिग्ध खातो की जानकारी प्राप्त कर आरोपियांे के खातोे को वन साईड होल्ड कराते हुये कार्यवाही की गई। जिसे उपरांत आवेदक के खाते से फ्राड की गई राशि 66479 रूपये को सायवर सेल टीम के सहयोग से आवेदक के खाते में वापिस कराई गई है।
पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा दमोह की जनता से अपील – किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपको फोन पर किसी भी प्रकार का फायनंेसियल लालच देने वीडियो काॅल कर ब्लेकमेल करने, रिश्तेदार या दोस्त बनकर पैसे भेजने हेतु अनुरोध करता है तो लिंक पर या बारकोड यूपीआई पेमेन्ट न करें और किसी व्यक्ति के साथ फ्राड होता है। तो तुरंत सायवर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर काॅल करे एवं संबंधित थाने व सायवर सेल दमोह को सूचित करें। दमोह पुलिस द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पेज क्ंउवी च्वसपबम पर आये दिन एडवाईजरी जारी की जाती है जिसको आप सभी फालो कर सकते है जिससे की आप अपने आपको एवं अपने परिवार को होने वाले फ्राड से बच सकते है।
उक्त फ्राड की गई राशि को आवेदिका के खातों में वापिस कराने एवं खाता फ्रीज कराने में सायवर सेल की टीम में सायवर सेल प्रभारी उनि अमित मिश्रा, प्र.आर. 353 सौरभ टंडन प्र.आर. 280 राकेश अठ्या आर. 830 कुलदीप ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
–00–

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *