
दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लंबे समय बाद दमोह दौरा कार्यक्रम तय हुआ है। कल 4 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह में 4 घंटे रुकेंगे। इस दौरान श्री चौहान रोड शो और आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम की जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से दमोह के होमगार्ड ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। तत्पश्चात वे रोड शो के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का रोड शो तीन गुल्ली से प्रारंभ होकर स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर से होते हुए अस्पताल चौराहा और कीर्ति स्तंभ से सीधे कार्यक्रम स्थल तहसील ग्राउंड पर पहुंचेंगे, जहां श्री चौहान का भव्य स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री सर्वप्रथम प्रांगण में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान बेबस-सुनार जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन एवं सतधरु जल प्रदाय परियोजना एवं सीतानगर सिंचाई योजना का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री कन्या पूजन के बाद लाडली बहनों का सम्मान करेंगे। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2:30 बजे से नेताओं के संबोधन कार्यक्रम प्रारंभ होंगे, जिनमें सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह, हटा विधायक पुरूषोत्तम लाल तंतवय, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और केंद्रीय राज्य मंत्री पहलाद पटेल सभा को संबोधित करेंगे। अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थितजनों को संबोधित करने के बाद हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे और अंत में जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी द्वारा आभार प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4:00 बजे दमोह हेलीपैड से भोपाल के लिए रवाना होंगे।