दमोह। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश भारद्वाज की कार का भीषण एक्सीडेंट होने के कारण पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सागर की बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि गत 2 मई को रात करीब 4:30 बजे वरिष्ठ वकील अपनी कार से परिवार सहित दमोह लौट रहे थे, जहां रास्ते में इंदौर रोड पर धार के पास उनकी कार अचानक एक रेलिंग से टकरा गई और करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में कमलेश भारद्वाज की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में घायल अधिवक्ता कमलेश भारद्वाज और उनके परिवार को स्थानीय लोगों की मदद से धार के अस्पताल में ले जाया गया। गनीमत रही किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ और धार की एक अस्पताल में 2 दिन चले उपचार के बाद कमलेश भारद्वाज और उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को सागर की बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है अधिवक्ता कमलेश भारद्वाज के सिर और सीने में चोट आई है जबकि उनकी धर्मपत्नी को कंधे में चोट आने के कारण ऑपरेशन कराना पड़ा है। फिलहाल परिवार के सभी सदस्यों की हालत बेहतर बताई जा रही है। यह भी ज्ञात हुआ है कि सभी के बेहतर स्वास्थ्य के चलते संभवतः एक-दो दिन में सभी लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।