दमोह। जिले की जबेरा विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक धर्मेंद्रसिंह लोधी के बाद जिला भाजपा उपाध्यक्ष विनोद राय आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। लंबे समय से क्षेत्र में समाजसेवा के कार्य कर रहे विनोद राय की राजनीतिक महत्वाकांक्षा आसमान छू रही है। धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में विनोद राय की बढ़ रही सक्रियता और राजनीतिक प्रभाव के कारण वर्तमान विधायक धर्मेंद्रसिंह की टिकट पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं क्योंकि क्षेत्र में धर्मेंद्र सिंह के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट के प्रबल दावेदार विनोद राय ही माने जा रहे हैं, हालांकि जबेरा विधानसभा क्षेत्र लोधी बहुल होने के कारण जातिगत समीकरणों में धर्मेंद्र सिंह पहले नंबर पर आते हैं, लेकिन विनोद राय के सहज स्वभाव और समाजसेवी कार्यों से उनका कद भी लगातार बढ़ रहा है, जो आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी टिकट की दावेदारी को मजबूती प्रदान करता है। उल्लेखनीय है कि विधायक धर्मेंद्र सिंह और भाजपा नेता विनोद राय दोनों ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खासम खास माने जाते हैं। पिछले चुनाव में मंत्री प्रहलाद पटेल ने ही धर्मेंद्र सिंह को फर्श से उठाकर अर्श पर पहुंचाया था, लेकिन इन 5 सालों में विनोद राय की नजदीकी मंत्री प्रहलाद पटेल से बड़ी और उन्होंने जबेरा जनपद अध्यक्ष का पहला पड़ाव पार किया। इसके बाद अब वे अपनी समाजसेवी छवि की दम पर विधायकी के मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं। वही इन दो बड़े नेताओं के अलावा जबेरा विधानसभा के सबसे पुराने और समाजसेवी भाजपा नेता जबेरा के रूपेश सेन भी मतदाताओं के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं, परंतु जातिगत और आर्थिक समीकरणों में पीछे होने के कारण टिकट की दावेदारी में उनका तीसरा नंबर लगता है।