दमोह। गत सोमवार को केएन कॉलेज की छात्राओं के साथ मिलकर रिजल्ट सुधारने की मांग को लेकर जबलपुर दमोह मार्ग पर कलेक्ट्रेट के सामने जाम लगाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य द्रगपाल सिंह लोधी के भाई दीपेंद्र सिंह लोधी समेत 8 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। दीपेंद्र के नेतृत्व में करीब 200 छात्राओं ने जबलपुर नाका पर जाम लगा दिया था। इस बीच एसडीएम गगन बिसेन और दीपेंद्र के बीच में किसी बात को लेकर बहस भी हुई थी। जिसके बाद कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर जाम हटवाया था। कलेक्टर ने मामले में कार्यवाही के आदेश दिए थे, जिस पर कोतवाली पुलिस ने दीपेंद्र सिंह लोधी सहित आठ अन्य लोगों के खिलाफ सड़क पर जाम लगाने की धारा 341, कलेक्ट्रेट में प्रतिबंध के बावजूद धरना प्रदर्शन करने पर धारा 188, गाली गलौज करने पर 294 और भीड़ के साथ प्रदर्शन करने पर धारा 147 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।