Spread the love

दमोह. जिले के हिंडोंरिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मोबाइल की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना सामने आई है। मौके पर जब नगर परिषद की दमकल गाडी़ पहुंची, तब तक सारी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी।. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपी के विरूध्द जांच शुरू की। पुलिस से प्राप्त जानकारी में पता चला है कि नगर के वार्ड क्रमांक 09 निवासी गोविन्द कोरी पिता गोपाल नगर की मेन सड़क पर स्टेट बैंक के समीप पीपल के पेड़ के नीचे वार्ड 09 में उमाशंकर सोनी के किराये के मकान में एक मोबाइल सेंटर की दुकान संचालित करता था।. जिसमें मंगलवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे आरोपी मकान मालिक उमाशंकर सोनी उम्र 50 वर्ष ने पूर्व के कुछ पैसो के लेनदेन की बात के चलते दिन दहाड़े पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के समय सेन्टर मे पीडि़त का भानजा आयुष बैठा था।. जो मौके से जान बचाकर भागा।. उसी ने अपने मामा को सूचना दी. उक्त आगजनी की वारदात से पीड़ित को लगभग ढाई लाख रूपये का नुकसान होना बताया गया है. पुलिस ने गोविन्द की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 176/2023 धारा 435-427- एससी एसटी एक्ट के तहत मामला कायम कर जांच मे लिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *