दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर हटा रोड स्थित ग्राम लोहारी के पास अंजनी माता के मंदिर में विराजमान मां की प्रतिमा की आंखों से टप टप करके बह रहे आंसुओं को देखने आसपास के हजारों भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। यह घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है। मां की आंखों से आंसू बहने की प्रक्रिया लगातार जारी है, जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगी, हजारों महिला-पुरुष भक्तों की भीड़ मंदिर की ओर पहुंचने लगी। ग्राम लोहारी से 2 किलोमीटर आगे खेतों के बीच बने अंजनी माता मंदिर में हर मंगलवार भक्तों की विशेष भीड़ पहुंचती है। उल्लेखनीय है कि अंजनी माता का मंदिर काफी प्राचीन और आसपास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध का देवीय स्थान है। यहां मंगलवार और शनिवार को अंजनी माता के दर्शन करने भक्तों की भीड़ लगी रहती है। माता अंजनी भगवान पवन पुत्र हनुमान जी की माता के रूप में इस मंदिर में विराजमान है। ऐसी घटनाओं में जानकार अक्सर बताते हैं कि जमीन के नीचे होने वाले वाष्पीकरण के कारण अक्सर पत्थरों में पानी रिसने लगता है।