दमोह। 8 दिन में दूसरी बार जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और स्टाफ के साथ हुई मारपीट एवं अभद्रता के कारण एक बार फिर मरीजों को इलाज मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इसलिए अब दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिला चिकित्सालय में डाक्टरों एवं स्टाफ की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर ने डीएचएस की बैठक में यह निर्णय लिया है कि मरीज के परिजनो की एंट्री “पास सिस्टम” के माध्यम से होगी। “पास सिस्टम” से ही लोगों को जिला चिकित्सालय में प्रवेश दिया जाएगा, इसके अलावा कोई व्यक्ति यदि नशे में है और वह जांच में पॉजिटिव पाया जाता है तो ऐसे लोगों को हॉस्पिटल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, साथ ही उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि किसी के द्वारा हॉस्पिटल की सामग्री को यदि कोई नुकसान पहुंचाया जाता है या कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज या अभद्रता की जाती है तो उसके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही करने का प्रावधान रहेगा। कोई व्यक्ति अस्पताल परिसर में अनावश्यक रूप से प्रवेश करते हुए पया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शीघ्र ही जिला चिकित्सालय में पास सिस्टम लागू हो जाएगा।