दमोह। वर्ष 2020 में दमोह के वकील प्रदीप राय से मारपीट करने के आरोप में तत्कालीन थाना कोतवाली के टीआई हरिराम पाण्डेय एवं चार आरक्षको पर आरोप लगाते हुए एक परिवाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। जिसकी पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र चौबे ने की थी। माननीय न्यायालय द्वारा परिवाद स्वीकार करते हुए थाना प्रभारी एवं आरक्षको पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिस पर संबंधित निरीक्षक एवं आरक्षको के विरुद्ध नोटिस जारी हुआ है! जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार दोपहर जिला अधिवक्ता संघ दमोह के सेंट्रल हाल में सामान्य सभा का आयोजन हुआ, जिसमें समस्त अधिवक्ताओं द्वारा संकल्प पारित किया गया कि संघ का कोई भी सदस्य अधिवक्ता प्रदीप राय से मारपीट करने वाले निरीक्षक एवं उसने स्टाफ की न्यायालय में पैरवी नहीं करेगा! श्री पाण्डेय ने बताया कि अधिवक्ताओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संघ द्वारा संबंधित आरोपियो को न्यायालय द्वारा दंडित कराए जाने का भरसक प्रयास किया जाएगा! सचिव रमेश श्रीवास्तव का कहना है कि दमोह के सभी अधिवक्ता थाना कोतवाली की तत्कालीन निरीक्षक के विरुद्ध लामबंद है उनकी पैरवी दमोह के अधिवक्ता नहीं करेंगे!