दमोह। गत 24 दिसंबर को दमोह में श्री बागेश्वर धाम सरकार की कलश यात्रा और होमगार्ड ग्राउंड पर चल रही श्री रामकथा के दौरान हजारों महिला श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच कुछ चोर युवकों ने महिलाओं के जेवरात और मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिए थे। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से 3 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए तीनों युवकों के पास से पुलिस ने सोने की 2 मालाओं और 14 मोबाइलों को बरामद किया है। बताया गया है कि जिला विदिशा थाना गुलाबगंज ग्राम सरवल निवासी दीपक मोरिया, छारी मोगिया और धर्म मोगिया को दो सोने की मालाओं और 14 मोबाइलों के साथ पकड़ा है। आरोपियों ने बताया है कि सभी मोबाइल और सोने की मालाएं उन्होंने बागेश्वरधाम सरकार की कलश यात्रा एवं राम कथा के दौरान चोरी किए थे। पुलिस ने चोरों के पास से जप्त किए गए आभूषण और मोबाइलों की कुल कीमत करीब ₹200000 बताई है।