दमोह। नवरात्रि के आठवें दिन दमोह शहर के परंपरागत और ऐतिहासिक रामदल जुलूस में देवी भक्तों समेत जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सोमवार को आयोजित रामदल जुलूस में शहर के प्रमुख देवी अखाड़ों के साथ ही भगवान श्री राम की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
इस दौरान दमोह विधायक अजय टंडन और उनकी बेटी सुश्री पारुल टंडन ने भी अखाड़ों के साथ अपने करतब दिखाए। एक ओर जहां अजय टंडन ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के प्रमुख चौराहों पर तलवारबाजी का करतब प्रदर्शित किया।
वही उनकी बेटी सुश्री पारुल टंडन भी तलवारबाजी के प्रदर्शन में आगे रही। इसके अलावा पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह परिहार ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के देवी पंडालों में विराजमान मां जगदंबे की दर्शन किए और आरती उतारी। इस दौरान पथरिया में आयोजित गरबा महोत्सव में भी भाग लेकर गरबा नृत्य का लुफ्त उठाया।