दमोह। जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के प्रतिनिधि संगठन ने सोमवार को जिला कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपकर पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार के बयान के प्रति नाराजगी और आपत्ति जताई है। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच बटियागढ़ क्षेत्र पहुंची दबंग विधायक श्रीमती रामबाई ने मीडिया के सामने क्षेत्र के तहसीलदार और नायब तहसीलदार को खुलकर चेतावनी दी थी कि “यदि उन्होंने इस समय पीड़ित-परेशान लोगों से कुर्की या अन्य वसूली की कार्यवाही की, तो वे सही सलामत घर नहीं जा पाएंगे।” अधिकारी वर्ग ने श्रीमति रामबाई के इस धमकीभरे बयान की निंदा करते हुए आज कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि यदि विधायक द्वारा शीघ्र ही अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी गई तो वह आने वाले समय में कलम बंद हड़ताल करेंगे।