दमोह। पिछले सप्ताह दमोह जिले में हुई तेज बारिश और बाढ़ के कारण कई पुल-पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आई है। इसी क्रम में दमोह जिले के पथरिया विकासखंड की ग्राम पंचायत जगथर से होकर बहने वाली साजली नदी पर बने पुल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। करीब 1 सप्ताह पहले क्षतिग्रस्त हुए इस पुल के कारण हफ्तेभर से ग्राम मढ़िया और ग्राम सतपारा के बीच का संपर्क टूट गया है। ग्राम पंचायत के सचिव ने इसकी जानकारी जल संसाधन विभाग को भी दी है, लेकिन विभाग ने अभी तक पुलिया की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया। इसलिए ग्रामीण लगातार परेशान हो रहे हैं। गांव वालों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि क्षतिग्रस्त पुल को शीघ्र मरम्मत करके सुधारा जाए, ताकि लोगों का आवागमन सुचारू रूप से जारी रहे। बताया गया है कि साजली नदी पर बने इस पुल को वर्ष 2009 में बनाया गया था, जो पिछले वर्षों में भी क्षतिग्रस्त होकर सुधारा जा चुका है।