Spread the love

दमोह। भारत देश के महान सपूत राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 384 वी जयंती दमोह शहर में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। दमोह जिले के राठौर क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ और युवाओं ने मिलकर जयंती समारोह में उपस्थित रहकर चार चांद लगा दिए। राठौर जयंती के अवसर पर आज श्री रामकुमार स्कूल से वाहन रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में राठौर समाज के युवाओं ने भाग लेकर “दुर्गादास राठौर अमर रहे” के नारे लगाए। वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः श्रीरामकुमार स्कूल में संपन्न हुई। तत्पश्चात जयंती समारोह का मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आज के कार्यक्रम में राठौर समाज की महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में समाज को गौरवान्वित करने वाली एडीपीओ श्रीमती लीला राठौर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

यहां केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दमोह विधायक अजय टंडन, पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई समेत कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा, कांग्रेस नेता संजय चौरसिया, भाजपा नेता यशपाल सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज एवं वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र दुबे समेत राठौर समाज के वरिष्ठ और कनिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।।जयंती समारोह के कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता रमेश राठौर ने की एवं भाजपा नेता महेंद्र राठौर ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित और वरिष्ठजनों का भी अतिथियों द्वारा साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के चंदू राठौर, लीलाधर राठौर, भुवन राठौर, खूबचंद राठौर, गणेश राठौर पुष्पेंद्र राठौर, विक्रम राठौर, दीपेश राठौर, नीरज राठौर, हरिकिशन राठौर, नन्हे भाई राठौर, अशोक राठौर, बारेलाल राठौर, दिनेश राठौर, दौलतराम राठौर, सुमित राठौर, सचिन राठौर, एडवोकेट योगेंद्र राठौर, नरपत राठौर, परसोत्तम राठौर

महेंद्र राठौर, उमेश राठौर, भरत राठौड़, देवेंद्र राठौर, मुन्ना महाजन, नारायण राठौर, दिलीप राठौर, रामा राठौर, कनछेदी मास्साब, जमुना राठौर, बृजेंद्र राठौर, नरेंद्र राठौर, नीलेश राठौर, आकाश राठौर, हेमंत राठौर, राहुल राठौर, सौरव राठौर, दुष्यंत राठौर, गोविंद राठौर, शिवांश राठौर, धर्मेंद्र राठौर, गौरव राठौर, सुनील राठौर, लोकमान राठौड़, जय राठौड़ एवं दीपेंद्र राठौर समेत सैकड़ों की संख्या में युवा एवं वरिष्ठजनों की उपस्थिति रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *