दमोह। गत दिवस संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 15 सदस्यों वाली जिला पंचायत में कांग्रेस की रंजीता/गौरव पटेल 10 वोट पाकर विजई घोषित हुई हैं, जबकि टीएसएम के उम्मीदवार कहे जाने वाले जमुनाबाई/देशराज सिंह ऋषि भैया को 5 वोट मिले। इधर दिलचस्प बात यह है कि भाजपा द्वारा मैंडेट प्राप्त चंद्रभान सिंह का नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाने के बाद भी भाजपा के सभी समर्थित सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में खुलकर भाग लिया। लेकिन उन सभी भाजपा समर्थित सदस्यों ने किसे वोट दिया, यह एक रहस्य बनकर रह गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं भाजपा समर्थित सदस्यों ने कांग्रेस को वोट तो नहीं कर दिया या फिर टीएसएम को अपना वोट दे दिया हो, जो संभव नहीं है। ऐसे में आने वाले 5 अगस्त को होने जा रहे नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में भी कुछ भी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने भाजपा के जिला अध्यक्ष से लेकर मंत्री तक पर भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हराने का जिम्मेदार ठहराया है। जबकि भाजपा से मैंडेट प्राप्त चंद्रभान सिंह चुनाव प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हो पाए। ऐसे में स्वयं चंद्रभान सिंह को आकर इन सभी सवालों के जवाब देना चाहिए।