दमोह। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बांसा तारखेडा के नवनिर्वाचित सरपंच रोहन पाठक ने अपनी प्रतिद्वंदी रामजीलाल को करीब 1300 बोट के भारी अंतर से हराकर जिले की सरपंची में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। कांग्रेस समर्थक रोहन पाठक क्षेत्र में युवा नेता के रूप में उभर कर आए हैं। उल्लेखनीय है कि रोहन पाठक जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र पाठक के सुपुत्र है। 25 जून को हुए दमोह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के चुनावों की मतगणना मंगलवार को दमोह के पॉलिटेक्निक कॉलेज में संपन्न हुई। जहां रोहन पाठक ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराकर सरपंची का खिताब हासिल किया है। उनकी जीत पर बांसा तारखेडा समेत आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विजय जुलूस में समर्थकों के साथ नवनिर्वाचित सरपंच रोहन पाठक ने भी ढोल नगाड़ों के बीच जमकर ठुमके लगाए। इस अवसर पर सरपंच रोहन पाठक ने कहा कि बांसा तारखेडा में पानी की समस्या बहुत पुरानी है, जिसे प्राथमिकता से हल करने का प्रयास किया जाएगा। गांव में पानी की पाइप लाइन और जल संरक्षण पर विशेष जोर देकर गांव की लोगों को जल संकट से अति शीघ्र मुक्ति दिलाई जाएगी।