दमोह। शहर के फुटेरा वार्ड में रहने वाले बीएसएफ के एक जवान आकिल खान की शहादत की खबर दमोह शहर समेत पूरे जिले में आग की तरह फैल गई। देश की सेवा करते हुए आकिल खान शहीद हुए हैं। बताया गया है कि पंजाब के पठानकोट में उनकी पोस्टिंग थी, जो वर्तमान में जम्मू एंड कश्मीर क्षेत्र में चल रही अमरनाथ यात्रा के यात्रियों की सुरक्षा में तैनात किए गए थे।
गत दिवस उनकी आकस्मिक मौत के बाद सोमवार की सुबह यह सूचना उनके निवास फुटेरा मोहल्ले में परिजनों को दी गई। शहीद आकिल खान का शव सम्मान दमोह लाया जा रहा है जो मंगलवार की सुबह उनके निवास फुटेरा वार्ड पहुंचने की संभावना है। जहां उन्हें राष्ट्रीय सम्मान के साथ कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। आकिल खान अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत अनेक नेता पदाधिकारियों ने उनकी शहादत को याद करते हुए नमन किया है।