दमोह। प्रधानमंत्री आवास योजना में गंभीर लापरवाही बरतने पर दमोह जिले की पथरिया जनपद पंचायत के सीईओ आशीष अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है। उनकी ओर से किए गए गंभीर तथा चरण के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण और अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में आशीष अग्रवाल का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ नियत किया गया है। निलंबन आदेश में बताया गया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पथरिया ने प्रधानमंत्री आवास में गंभीर लापरवाही की है। वही जनपद पंचायत सीईओ के निलंबन का आदेश सागर कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ल ने जारी किए हैं। इसके अलावा आजीविका मिशन समूह गठन, बैंक लीकेज, ग्रामीण पथ विक्रेता और मनरेगा में सृजित मानव जानकारी में भी गड़बड़ी मिली है। सीएम हेल्पलाइन में भी रेटिंग सी रही। जिस पर कमिश्नर ने जनपद सीईओ को निलंबन का प्रस्ताव मिलने पर तुरंत निलंबित कर दिया।