दमोह। आज श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई के द्वारा प्रदेश आह्वान पर 21 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। 21 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से भोपाल स्थित पत्रकार भवन की लीज डीड बहाल करने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, त्रिपक्षीय कमेटी गठित करने, बेगारी प्रथा पर रोक लगाने, राष्ट्रीय टोल नाकों पर अधिमान्य पत्रकारों को छूट देने की मांग शामिल थी। एडीएम नाथूराम गौंड द्वारा ज्ञापन लिया गया और उन्होंने मुख्यमंत्री तक मांगो के ज्ञापन को भेजने की बात कही। उक्त मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी वाई ए कुरैशी मौजूद रहे और पत्रकारों के साथ खडे नजर आये।
श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई दमोह द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समस्त मांगो को जल्द पूरा करने का आव्हन किया गया। ज्ञापन सौपने वालों में श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय सचिव रामशरण पाराशर, जिला अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, संभागीय उपाध्यक्ष देवानंद राठौर, जिला महासचिव ऋषि पटैल, हटा ब्लाॅक अध्यक्ष अमजद कुरैशी, पथरिया ब्लाॅक अध्यक्ष संजय जैन, बटियागढ ब्लाॅक अध्यक्ष स्वामी सींग, अशोक तिवारी, अजय सराफ, प्रशांत दुबे हटा, नीरज श्रीवास्तव, नरेन्द्र अहिरवार, अशोक बंटी शर्मा, मनीष साहू, राजा ठाकुर, मृदुल अग्रवाल, देवेश खरे, सचिन पाटकर, सहित बड़ी मात्रा में जिला की सभी इकाईयों के पदाधिकारी व पत्रकार साथियों की मौजूदगी रही।