दमोह जिलेभर की ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को जारी कुटीरो में भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। इसी क्रम में जिला पंचायत सीईओ ने कार्यवाही करते हुए तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धनगौर के सचिव दशरथ सिंह लोधी को प्रथम दृष्टया अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों मे कदाचार बरतने के कारण सचिव पद से निलंबित कर दिया है। ज्ञातव्य है कि ग्राम पंचायत धनगौर में हितग्राहियों को आवंटित प्रधानमंत्री आवासो में से 7 अपात्र हितग्राहियों को कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर तथा आवाज की स्वीकृति दी जाकर प्रथम किस्त की राशि 25,000 के मान से कुल ₹1,75,000 जारी करा दी गई थी। दशरथ सिंह लोधी का उक्त कृत्य गंभीर कदाचरण एवं भ्रष्टाचार की श्रेणी में पाकर सीईओ ने उसे निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार की कार्यवाही के लिए कई ग्राम पंचायतों की शिकायतें जिला पंचायत कार्यालय में विचाराधीन है। शीघ्र ही अनेक ग्राम पंचायतों के सचिवों पर कठोर कार्यवाही होने की संभावना जताई जा रही है।