दमोह। स्थानीय शासकीय पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा सांस्कृतिक मंत्रालय के सहयोग से पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आज समारोह के तीसरे दिन फिल्मस्टार और वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव वर्मा दमोह आ रहे हैं। आज विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर दमोह में नाट्य कला के विभिन्न विषयों पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया है। जिसमें युवा नाटक कलाकारों व आम जनमानस से नाट्य विधा की बारीकियों सहित विभिन्न आयामों पर चर्चा की जाएगी। शाम 7:00 बजे से पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में चल रहे युवा नाट्य मंच के राष्ट्रीय नाट्य समारोह के तीसरे दिन रविवार को राजीव वर्मा के निर्देशन में भोपाल थिएटर द्वारा “भाग अवंती भाग” हास्य नाटक का मंचन भी किया जाएगा। युवा नाट्य मंच के संचालक राजीव अयाची ने कलाप्रेमियों से उपस्थिति की अपील की है। कल सोमवार को नाट्य समारोह के चौथे दिन राजीव अयाची द्वारा निर्देशित “शादी का प्रस्ताव” नाटक का मंचन किया जाएगा।