दमोह इन दिनों शहर के तहसील ग्राउंड पर 27 मार्च से शुरू होने वाले दमोह बुंदेली महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। लगभग सैकड़ों भर से अधिक दुकानों की साज-सज्जा और विभिन्न प्रकार के झूला और मनोरंजन के अन्य संसाधनों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जुटे मेला संचालक दमोह में एक बड़े महाकुंभ की तैयारी कर रहे हैं। आगामी रविवार से शुरू होने वाले बुंदेली महोत्सव में उमड़ने वाली भीड़ के लिए भी असुविधा से बचाने के लिए सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे है। मेला संचालक जितेंद्र सिंह चौहान और रानू सिंह चौहान ने बताया है कि इस बार बुंदेली महोत्सव में आने वाले लोगों के लिए शॉपिंग के अलावा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे राई, ढिमरयाई, बुंदेली लोकगीत, राधा-कृष्ण झांकी नृत्य, सूफी गायन के साथ प्रतिदिन आर्केस्ट्रा का भी इंतजाम किया गया है।