दमोह। जिले में इन दिनों लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे है, लेकिन प्रशासन पहली लहर और दूसरी लहर की तरह दुरुस्त नहीं दिख रहा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण दमोह रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार बना हुआ है, जहां से प्रतिदिन हजारों मजदूर दिल्ली और मुंबई से लॉक डाउन का खतरा देखते हुए वापस अपने गृह जिले दमोह आ रहे हैं। दमोह आने वाली लगभग सभी ट्रेनों से इंदौर, भोपाल और मुंबई, दिल्ली से मजदूरों का आना जारी है। लगातार कोरोना पॉजिटिव शहरों से इस तरह से हजारों मजदूरों का सीधे शहर और ग्रामों में पहुंचना कम खतरे से खाली नहीं है। लेकिन प्रशासन का फिलहाल इस और कोई ध्यान नहीं है। दमोह कलेक्टर एस चैतन्य से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उनका कहना है कि शीघ्र ही रेलवे स्टेशन पर मजदूरों और यात्रियों की स्क्रीनिंग का इंतजाम शुरू किया जाएगा।