Spread the love

दमोह। तीसरी लहर के दौरान दमोह जिले में कोरोन का जबरदस्त विस्फोट हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीमती संगीता त्रिवेदी ने बताया है कि आज सोमवार 10 जनवरी को जिलेभर से आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट संख्या कुल 98 है। आज 98 कोरोना के केस सामने आये हैं। इन मरीजों में 17, 17, 14, 15, 15, 16, 18, 55, 26, 17, 69, 42, 50, 17, 01, 15, 37, 26, 38, 38, 43, 58, 39, 16, 23, 10, 12, 28, 23, 10, 27, 28, 35, 50, 43, 32, 10, 03, 10, 10, 50, 10, 15, 45, 30, 55, 36, 41, 70, 40, 21, 34, 05, 17, 35, 17, 17, 13, 16, 37, 16, 32, 38, 06, 19, 36, 17, 15, 17, 42, 34, 60, 10, 26, 08, 59, 10, 07, 15, 40, 02, 31, 34, 09, 25, 50, 24, 30, 20, 44, 50, 22, 23, 04, 30, 27, 50 एवं 18 उम्र के मरीज शामिल हैं। इनमें मदरछल्ला हटा से 01, बजरिया वार्ड 01 से 01, इमलिया घाट से 03, छोटी मस्जिद के पास से 01, नूरी नगर से 01, सोमखेड़ा से 01, बांसा तारखेड़ा से 01, पिपरिया से 01, मागंज वार्ड 03 से 01, विवेकानंद नगर से 01, पुरा पायरा से 01, लम्ती से 01, खेजरा से 01, बिसनाखेड़ी से 01, विजय नगर दमोह से 01, पटना से 01, रामगढ़ा कुण्डलपुर से 01, देवरान पथरिया से 16, पटेरा से 01, बमनपुरा से 01, अभाना से 01, सेमरा बटियागढ़ से 01, गुगरा से 01, गढ़ोला से 01, खेजरा बटियागढ़ से 01, मडियादो से 03, हटा से 13, बोरीकला से 01, नरसिंहगढ़ से 08, निमरमुंडा से 01, बरीखुर्द से 01, वार्ड 15 पथरिया से 02, बोतराई से 01, केबलारी से 01, जबेरा से 01, देवरा से 02, हरदुआ समर से 01, वर्धा से 02, घानामाली से 01, करनपुरा से 01, तेंदूखेड़ा वार्ड 08 से 01, पिडरई से 01, तेंदूखेड़ा वार्ड 09 से 03, तेंदूखेड़ा वार्ड 07 से 02, तेंदूखेड़ा वार्ड 01 से 01, तेंदूखेड़ा वार्ड 05 से 01, बैलवाडा से 01, बम्होरी से 01, सनकुईया से 01, बरोदा से 02, कनकपुरा से 01, हारट से 01, महेवा से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
—000—

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *