दमोह। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी सीट के परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। चुकी ओबीसी सीटों पर चुनाव नहीं हो रहे हैं, इसलिए सभी परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। अभी पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित की गई है, लेकिन अन्य सीटों पर चुनाव प्रक्रिया चल रही है। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सभी परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सभी पदों के लिए मतगणना का सरलीकरण और निर्वाचन परिणाम संबंधी कार्यवाही स्थगित रहेगी। इस संबंध में आयोग द्वारा अलग से निर्देश भी दिए जाएंगे।