दमोह। जिला चिकित्सालय में प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट भले ही ना लग पाया हो परंतु ऑक्सीजन प्लांट में उपयोग की जाने वाली तांबे की पाइप लाइन डालने के कुछ ही दिनों बाद उसे शातिर चोरों नेेेे गायब कर लिया गया था। जिला चिकित्सालय में काफी देर बाद इस मामले को पुलिस तक पहुंचाया और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ताांबे की पाइप लाइन चुराने वाले दमोह निवासी चोरों को जेल की सलाखों केे पीछे पहुंचा दिया। थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 658/2021 धारा 457,380 ताहि 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में आरोपी दिन्नू उर्फ समीर पिता राजा वंशकार निवासी कैदो की तलैया, दमोह ने जिला चिकित्सालय दमोह के अंदर घुसकर ऑक्सीजन की तांबे की पाईप लाईन कीमत करीब 40 हजार रुपये की रात्रि में तोड़कर चोरी कर बर्तन व्यापारी अतुल पिता अशोक जैन निवासी नया बाजार नंबर 01 दमोह को कम दामों में भेजी थी जिस पर अतुल जैन से चोरी के तांबे के पाईप को विधिवत जप्त कर धारा 411 ताहि के अंतर्गत सह अभियुक्त होने से दोनों को गिरफ्तार कर न्यायाालय में पर पेश किया गया जहां सेेेेेेेे दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
