2 गज की दूरी के साथ माक्स है जरूरी
दमोह। आज 35 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें डोली से 01, बरोदा से 01, सकोर से 01, हिनोता से 01, कोडरमड़ी से 01, ककरा से 05, सिमरिया से 02, तेजगढ़ से 02, मिरजापुर से 01, टपरिया केवलारी से 01, सजिया से 01, पथरिया से 01, किन्द्रहों से 01, मझगुवा से 01, केवलारी उपाध्याय से 02, तेदूंखेड़ा से 01, सिंगपुर से 02, बिजोरी से 01, जबेरा से 01, खमरिया से 02, बम्होरी से 01, दमोह से 02, करैया जोशी से 01, कुआखेड़ा से 01, हटा से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।