दमोह। कोरोना की इस महामारी के दौरान दमोह शहर ने अपने कई महत्वपूर्ण साथियों और मित्रों को खो दिया है इसी क्रम में जबलपुर नाका निवासी शासकीय ठेकेदार दीपक सोनी को भी कोरोना के बाद मौत का सामना करना पड़ा। मित्र दीपक सोनी की स्मृति में उनके 40 वे जन्मदिन के अवसर पर किशन तलैया स्थित मुक्तिधाम में परिवारजनों एवं मित्रों के द्वारा 40 पौधे एवं 12 कुर्सी लगाई गई। उपस्थित जनों ने दीपक सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके महत्वपूर्ण तथा नेक कार्यों के लिए याद किया। इस अवसर पर मानसून के समय 40 बड़े पेड़ो के लिए तैयारी भी पूरी हो चुकी है। इस मौके पर तृप्ति सोनी, दीप्ती सोनी, तरुण सोनी, चाचा जगदीश सोनी, मनीष तिवारी, विवेक अग्रवाल, डॉ अमित जैन, मनीष शर्मा, नीरज तिवारी, मुल्लू खरे, लालू जैन, सरपंच जयपाल यादव, राकेश रैकवार, नरेश शुक्ला, मनीष सेन, अबरार खान, वरुण दुबे, सतीश बोहरे, तरुण नामदेव, कल्लू, हरिभजन असाटी, तरुण जैन, अनुपम नामदेव, रवि ताम्रकार, मनोज पटैल सहित अन्य मित्रों की उपस्थिति रहीइस अवसर पर तृप्ति सोनी, दीप्ती सोनी, तरुण सोनी, चाचा जगदीश सोनी, मनीष तिवारी, विवेक अग्रवाल, डॉ अमित जैन, मनीष शर्मा, नीरज तिवारी, मुल्लू खरे, लालू जैन, सरपंच जयपाल यादव, राकेश रैकवार, नरेश शुक्ला, मनीष सेन, अबरार खान, वरुण दुबे, सतीश बोहरे, तरुण नामदेव, कल्लू, हरिभजन असाटी, तरुण जैन, अनुपम नामदेव, रवि ताम्रकार, मनोज पटैल सहित अन्य मित्रों की उपस्थिति रही।