Spread the love

कोरोना से मुक्ति हेतु आधात्मिक प्रयोग सम्पन्न

दमोह। विश्व से कोरोना महामारी को समाप्त करने के उद्देश्य से आज सारे विश्व एव देश के साथ गायत्री परिवार दमोह से जुड़े सभी वर्गों के नर नारियों एव बच्चों द्वारा जिले के 3178 घरों में गायत्री यज्ञ में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सम्पुट लगाकर औषधीय, जड़ीबूटी, युक्त हवन सामग्री से विशिष्ट आहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित की गई। इन आहुतियों के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की गई कि शीघ्र ही पर्यावरण का शोधन होने के साथ ही पर्यजन्य की वर्षा हो। जैसा कि दृष्टिगोचर हो रहा है कि सम्पूर्ण विश्व इस कोरोना महामारी से पीड़ित है, मानवता कराह रही है एवं प्राकृतिक आपदाओं के घनघोर बादल भी विश्व पर मंडरा रहे है। इस स्थिति में मानवीय पुरुषार्थ के साथ यदि मनुष्य को दैवीय अनुग्रह मिल जाये तो स्थिति शीघ्र ही संभल सकती है। हमारे पौराणिक ग्रंथो में एवं यजुर्वेद में ऐसा वर्णन आता है कि जब लाखो व्यक्तियों द्वारा एक ही समय मे एक साथ, विशिष्ट मंत्रो द्वारा औषधीय युक्त हवन सामग्री से यज्ञ देवता को आहुतियां समर्पित की जाती है तो देवताओं का अनुग्रह बरसने लगता है और मानवजाति को विपदाओं से मुक्ति प्राप्त होती है। इसी प्रमाण को दृष्टिगत रखते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार के केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर आज सम्पूर्ण विश्व के 106 देशों में गायत्री परिजनों द्वारा भी यह आध्यात्मिक प्रयोग किया गया। ऐसा विश्वास किया जाना चाहिये कि इस आध्यात्मिक प्रयोग से मानवी पुरषार्थ को और अधिक गति, प्रेरणा एवं शक्ति प्राप्त होगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *