दमोह। दूसरी लहर के मध्य में अप्रैल माह में जिला चिकित्सालय में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात जिला प्रशासन द्वारा की गई थी, जिसमें संकल्प पूर्वक कहा गया था कि मई के आखरी तक जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लग कर तैयार हो जाएगा, परंतु मई माह बीतने को है और जिला चिकित्सालय में अभी तक ऑक्सीजन प्लांट ना ही इंस्टॉल हुआ है और ना ही अभी उसके चालू होने की कोई संभावना दिख रही है। पीआईयू विभाग के एसडीओ आरडी पटेल ने बताया है कि उन्हें जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के लिए फाउंडेशन बनाने का काम दिया गया था जो पूरा हो चुका है, लेकिन उस फाउंडेशन पर ऑक्सीजन प्लांट कब इंस्टॉल किया जाएगा इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है, जबकि प्रशासन द्वारा यह तैयारी थी की कंपनी द्वारा शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल करके 29 मई को उसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा। परंतु प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी पर सख्ती न बरतने के कारण कंपनी अभी तक जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कार्यवाही से नदारद है। चर्चा यह थी कि 22 मार्च को ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल कर दिया जाएगा और 29 मई से चालू हो जाएगा। अब यह प्लांट कब तक चालू होगा इसके बारे में कोई कुछ बताने तैयार नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि जिला प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर के लिए गंभीर नहीं दिख रहा, जो आने वाले समय में बेहद भयानक परिणाम दे सकता है।