दमोह। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय दमोह द्वारा पुलिस प्रशासनिक इकाई में अस्थाई रूप से परिवर्तन किया गया है। पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान द्वारा जारी पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची में दमोह शहर कोतवाली के एच आर पांडे को पथरिया का थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं नोहटा थाने के प्रभारी सत्येंद्र राजपूत को दमोह के नए शहर कोतवाल की कमान सौंपी है। इसके अलावा हटा, तेजगढ़, रजपुरा, पथरिया और जबलपुर नाका चौकी समेत सिंगरामपुर चौकी के प्रभारी को भी इधर से उधर किया गया है, इसमें थाना प्रभारी पथरिया के बृजेश पांडे को तेजगढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया है। विकास सिंह चौहान को तेजगढ़ से स्थानांतरित करके नोहटा थाने की कमान सौंपी गई है। हटा थाना प्रभारी श्याम बेन को कोतवाली बुलाया गया है। इसके अलावा रजपुरा के थानेदार अभिषेक पटेल को मडियादो का प्रभारी बनाकर भेजा है। जबलपुर नाका चौकी प्रभारी सविता रजक को रक्षित केंद्र दमोह में शिकायत शाखा का प्रमुख बनाया गया है। इसी प्रकार भल्ला प्रसाद दुबे को भी रक्षित केंद्र दमोह मे कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया है। जबेरा थाना क्षेत्र की संग्रामपुर चौकी से लक्ष्मी प्रसाद तिवारी को बटियागढ़ थाना क्षेत्र की फुटेरा चौकी की कमान सौंपी गई है।इसी प्रकार विजय राजपूत को दमोह देहात थाना और इंदिरा सिंह ठाकुर को जबेरा थाना प्रभारी बनाया गया है। हटा थाने की सुषमा श्रीवास्तव को तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी, कोतवाली के सौरव शर्मा को हिंडोरिया थाना की बांदकपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है, वही मधु पटेल दमोह की यातायात थाना प्रभारी होगी। इसी प्रकार पुराने आदेशों में आंशिक संशोधन करके टी आई दीपक खत्री को रक्षित केंद्र दमोह तथा गरिमा मिश्रा को पुलिस सहायता केंद्र सागर नाका प्रभारी बनाया गया है। साथ में कई पुलिस अधिकारियों को एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरित करने की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक हेमंत सिंह चौहान ने की है।