दमोह। भाजपा को चुनाव प्रचार के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, इसमें प्रमुख रूप से मतदाताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी बदलकर पैसो मे बिकने की बात तक कह डाली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने अजय टंडन जिंदाबााद के नारे लगाए गए और पिछले दिनों बालाकोट में विधायक प्रद्युम्न सिंंह के सामने मतदाताओं नेेेेेेे राहुल सिंह पर गंभीर आरोप लगाए, इन घटनाओं के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। उधर, उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने के बाद घोषित हुए कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन और उनकी पार्टी ने राहुल सिंह पर सीधा निशाना साधा है। समय-समय पर की जा रही आमसभाओं और मतदाताओं के बीच पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा समेत अनेक पदाधिकारी मतदाताओं के बीच केवल एक ही मुद्दे को लेकर पहुंच रहे हैं, जिसमें राहुल सिंह को बिकाऊ और अजय टंडन को टिकाऊ नेता बताया जाता है। यहां तक कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में भी राहुल सिंह के ऊपर बिकाऊ होने के आरोप लगते रहे, लगभग सभी नेताओं ने राहुल सिंह पर पैसों में बिकने का आरोप लगाया और अजय टंडन को दमोह का टीकाऊ नेता बताकर उन्हें वोट देने की अपील की। जबकि भाजपा और उनके प्रत्याशी राहुल सिंह द्वारा अनेक विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है। इसमें दमोह में घोषित मेडिकल कॉलेज और पूर्व मंत्री जयंत मलैया द्वारा दमोह में स्वीकृत कराई गई अनेक सिंचाई परियोजनाओं समेत कई विकास के मुद्दे छाए रहते है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में भी नेताओं ने विकास की बात को प्रमुखता से रखा। कांग्रेस के अधिकांश नेता मंच हो या मोहल्ले सभी जगह बिकाऊ और टिकाऊ के बीच ही चुनाव की नैया पार लगाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। जबकि बीजेपी के नेता सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्योंं की गाथा मतदाताओं को सुनाते नहींं थक रहे ।