Spread the love


दमोह। बुजुर्ग दंपत्तियों को एटीएम के अंदर कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही एक घटना आज बुधवार को स्टेडियम के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम काउंटर पर हुई, जहा पीजी कॉलेज के रिटायर्ड मुख्यलिपिक के एल राय 70 वर्ष आज दोपहर 12:00 बजे एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं, उस समय एटीएम मशीन का जीरो बटन बार-बार प्रेस करने पर नहीं दब रहा था। यह देखते हुए एटीएम के बाहर खड़ा 50 वर्ष के लगभग का अधेड़ अंदर आ जाता है और मदद करने के बहाने श्री राय का एटीएम पुनः डलवाता है। पिंन डलवाता है, फिर भी पैसे नही निकलते..क्योंकि ट्रांजैक्शन नहीं हो पाता है तो श्री राय एटीएम कार्ड लेकर किल्लाई नाके स्थित दूसरे एटीएम जाकर पैसा निकालने का प्रयास करते है। परंतु जैसे ही वे वहां एटीएम कार्ड डालते है तो देखते हैं कि उनका एटीएम कार्ड तो बदल चुका है और मोबाइल पर चार ट्रांजैक्शन 10000 -10000 से किया जा चुके है ऐसा मेसेज आ जाता है। मिस्टर राय जब तक समझ पाते उनके साथ फ्रॉड हो चुका था। वापिस स्टेडियम के एटीएम बूथ पर पहुंच कर देखते हैं तो उन्हें वहां वह व्यक्ति नहीं मिलता है जिसने बड़ी चालाकी से कार्ड बदल दिया था..इस पूरी घटना को सिटी कोतवाली दमोह में आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन दे दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *