Spread the love

दमोह। बीते रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 2:00 बजे दमोह जिला मुख्यालय की भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा किल्लाई नाके के पास लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का शातिर चेहरा भी वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। फिलहाल पुलिस ने सादे कागज पर फरियादी से शिकायत पत्र लेकर मामले की जांच शुरू की है। बताया गया है कि तेजगढ़ से आकर दमोह के केशवनगर में रहने वाले हेमेंद्र सिंह ठाकुर की मोबाइल शॉप किल्लाई नाके के पास एसबीआई मुख्य ब्रांच बैंक के सामने मयंक मोबाइल के नाम से स्थित है। जहां गत रात्रि एक शातिर चोर लोहे की राड की मदद से दुकान की शटर तोड़कर अंदर घुसा और दुकान के अंदर राखे लाखों रुपए के कीमती मोबाइल लेकर राफू चक्कर हो गया, परंतु रात्रि गस्त करने वाली पुलिस को भनक तक नहीं लगी, जबकि इस मामले में सबसे गंभीर बात यह है कि एसबीआई बैंक के सामने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया और वीडियो कैमरे में भी कैद हो गया, परंतु पुलिस उसे अभी तक नहीं पकड़ पाई है। एसबीआई बैंक के सामने इस तरह लाखों की चोरी हो जाना सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की बहुत बड़ी चूक मानी जा रही है। आसपास की दुकानदारों का कहना है कि एसबीआई मुख्य शाखा के सामने से लाखों की चोरी हो जाना पुलिस की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *