
दमोह। जिले के भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार को 2 दिन पहले मामूली बुखार आने के बाद जांच में डेंगू की शिकायत बताई गई है। डॉक्टर ने जांच के उपरांत राघवेंद्र सिंह परिहार को जिला चिकित्सालय के गहन चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया है। जहां श्री परिहार का इलाज चल रहा है। बताया गया है कि डेंगू बुखार में ब्लड में पाई जाने वाली प्लेट लगातार कम हो जाती है। फिलहाल राघवेंद्र सिंह परिहार की दोबारा जांच में ब्लड की प्लेट तो बढ़ गई है, लेकिन उन्हें अभी भी बुखार बना हुआ है। जिसका इलाज लगातार जारी है। राघवेंद्र सिंह परिहार के अचानक बीमार होने से भाजपा नेता कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों में चिंता का विषय बना हुआ है। सभी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।