Spread the love

दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा 28 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित होने जा रहे बुंदेली दमोह महोत्सव में होने जा रही नृत्यश्री प्रतियोगिता का ऑडिशन 23 अप्रैल को एवं स्वर श्री वाद्य श्री प्रतियोगिता के ऑडिशन 24 अप्रैल को स्थानीय जे. एल. वर्मा लॉ कॉलेज में लिए जाएंगे।
नृत्यश्री प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश प्यासी ने बताया कि नृत्यश्री प्रतियोगिता के ऑडिशन 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे।
स्वर श्री प्रतियोगिता के संयोजक पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि स्वर श्री एवं वाद्य श्री प्रतियोगिताओं के ऑडिशन 24 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक जे एल वर्मा लॉ कॉलेज में लिए जाएंगे। सभी प्रतियोगिताओं में तीन आयु वर्ग पहला 5 वर्ष से 10 वर्ष तक, दूसरा 11 वर्ष से 16 वर्ष तक एवं तीसरा 17 वर्ष से किसी भी आयु तक के प्रतिभागी ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। जो भी इच्छुक प्रतिभागी हो वह समिति से संपर्क कर आवेदन कर सकता है। श्री तिवारी ने बतायाकि लॉ कॉलेज में प्रतिभागी को 24 अप्रैल की सुबह 10 बजे आना होगा। ऑडिशन दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसका ध्यान रखना होगा कि प्रतिभागी पूर्ण अनुशासन में रहेंगे।


ऑडिशन में निर्णायकों द्वारा प्रतिभागी का चयन कर, सूची जारी की जाएगी। जिसकी सूचना प्रतिभागी को मोबाइल पर मैसेज कर या फोन कर दी जाएगी।
कोतवाली के सामने तहसील ग्राउंड पर स्वर श्री का पहला राउंड 29 अप्रैल को होगा। 01 मई को दूसरा राउंड, 03 मई को तीसरा राउंड, 05 मई को सेमीफाइनल व 07 मई को फाइनल राउंड व सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरण होगा। सभी प्रतिभागियों को निर्धारित तिथि पर शाम 5.30 से 6 बजे के बीच मेला ग्राउंड पर स्टेज के पास उपस्थित होना अनिवार्य होगा। देर से आने पर उसे प्रतियोगिता में शामिल किया जाना संभव नहीं होगा। निर्णायकों का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। अंतिम फैसला सिर्फ बुंदेली गौरव न्यास के पास रहेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *