दमोह। मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत दमोह शहर की सड़कें भी अब 3 महीने में चकाचक हो जाएंगी। इस बात की जानकारी देते हुए दमोह नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भैयालाल जी ने बताया है कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत दमोह शहर की मुख्य सड़कों पर डामरीकरण का कार्य 14 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। जो डेढ़ महीने में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। शहर के घंटाघर से पलंदी चौराहा, राय चौराहा, स्टेशन चौराहा, बस स्टैंड होते हुए कॉपरेटिव बैंक चौराहा, अस्पताल चौराहा, कीर्ति स्तंभ से बेलाताल चौराहा समेत आसपास की प्रमुख सड़कों पर तीन करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य का शुभारंभ आज 14 अप्रैल को अंबेडकर चौराहे से शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह, दमोह विधायक अजय टंडन, पूर्व मंत्री जयंत मलैया और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू वीरू राय उपस्थित रहेंगे। दमोह नगर पालिका परिषद ने नगर वासियों से उपस्थिति का अनुरोध किया है।