दमोह। जिले के होनहार और पढ़े-लिखे सरपंच अपनी योग्यता के दम पर सरकारी नौकरियों में भी हाथ आजमा रहे हैं। इसी परिणाम के चलते जिले की हटा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरदुआ सड़क की महिला सरपंच रश्मि मुंडा ने प्राइमरी शिक्षक के पद पर चयन होने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 8 अप्रैल को जॉइनिंग देना है। इससे पहले उन्होंने पद से इस्तीफा पत्र दे दिया है। वर्ष 2018 में संपन्न हुई प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी हुई है, उसमें रश्मि का भी नाम है। उल्लेखनीय है कि रश्मि हटा जनपद पंचायत की सभी 57 ग्राम पंचायतों में सबसे कम उम्र की 27 साल की सरपंच रही है। रश्मि पिता संतोष कुमार को प्राथमिक शाला रिछयाऊ पदस्थापना के लिए चुना गया है। इसी प्रकार जबेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत विजय सागर के भाजपा नेता सरपंच जुगल किशोर शर्मा का भी पिछले दिनों शिक्षक वर्ग 1 में सिलेक्शन हो गया है। इसलिए वह भी शीघ्र अपने पद से इस्तीफा देकर सरकारी नौकरी में जाएंगे।
ग्राम पंचायत विजय सागर के वर्तमान सरपंच जुगल किशोर शर्मा