दमोह। पिछले कुछ सालों से लंबित पड़े नए बस स्टैंड के निर्माण की शुरुआत होने के पहले ही पुराने बस स्टैंड के बस ऑपरेटरों और व्यापारियों ने सागर नाका पर बनने वाले नए बस स्टैंड का विरोध करना शुरू कर दिया है। एक और जहां कल 1 अप्रैल को सागर नाका बाईपास पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा नए बस स्टैंड के निर्माण का भूमि पूजन किया जाना है, वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड पर बस ऑपरेटरों और व्यापारियों ने कांग्रेस नेताओं के साथ एक बैठक करके कल होने वाले भूमि पूजन का विरोध किया है।
दमोह विधायक अजय टंडन ने भी नए बस स्टैंड के भूमि पूजन का विरोध करते हुए कहा है कि शहर से दूर बनने वाले नए बस स्टैंड से आम लोगों को आवागमन में असुविधा होगी और मरीजों को जिला अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष शंकरलाल अपने साथी बस ऑपरेटरों से अपील की है कि वे कल अपनी बसों का संचालन बंद रखें और व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर नए बस स्टैंड के निर्माण का पुरजोर विरोध करें, ताकि आने वाले दिनों में नए बस स्टैंड की आधारशिला को नष्ट किया जा सके और पुराने बस स्टैंड को यथावत रखा जा सके। इस संबंध में बसा प्रीता और स्थानीय व्यापारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया है।