दमोह। गत दिवस संपन्न हुई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में नकल प्रकरण सामने आने के बाद जिले का शिक्षा विभाग काफी सतर्क और सावधान नजर आ रहा है। इसी क्रम में इन दिनों 8वी और 5वी की परीक्षाओं के दौरान जिला जिला शिक्षा विभाग की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है। 27 मार्च को हटा ब्लॉक की परीक्षाओं में 3 शिक्षक परीक्षा कक्ष में ही मोबाइल लेकर घूमते नजर आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तीनों शिक्षकों के निलंबन की कार्यवाही की है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा केंद्र शासकीय माध्यमिक शाला वर्धा में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कक्ष क्रमांक 2 में शिक्षक सतीश पांडे पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे, जो परीक्षा कक्ष में मोबाइल लिए पाए गए। इसी प्रकार शिक्षक सुरेश कुशवाहा और परीक्षा केंद्र मडियादो में शिक्षक बलराम प्यासी परीक्षा कक्ष में ही मोबाइल लिए पाए गए। जिस पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र ने कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर निलंबन की कार्यवाही की है।