Spread the love


जिला दमोह थाना मड़ियादो पुलिस ने शिवलिंग मूर्ति तोड़ने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मात्र 06 घंटे मे शिवलिंग मूर्ति तोड़ने का आरोपी का पर्दाफाश करने के लिए दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को कड़े निर्देश जारी किये गये थे।निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह एवं एसडीओपी हटा वीरेन्द्र बहादुर सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश पाण्डेय एवं थाना मड़ियादो की टीम द्वारा लगातार जाँच कर शिवलिंग मूर्ति तोड़ने की गुत्थी का पर्दाफास कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कड़ोरी पिता नत्थू बसोर उम्र 22 साल को घेरा बन्दी कर पकड़ा।
विवरण अपराध वारदात- दिनांक 06/03/23 को सूचना प्राप्त हुई की बालिका छात्रावास के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिवजी की मूर्ति को तोड़ दिया है, जो सूचना की तस्दीक हेतु थाना मड़ियादो की टीम के साथ घटना स्थल रवाना हुआ, जो घटना स्थल बालिका छात्रावस के पास नदी के किनारे बरगद के पेड़ के नीचे एक शंकर जी का मंदिर है, जो उक्त मंदिर सेवकराम नामदेव ने वर्ष 2017 मे बनवाया था एवं मंदिर मे एक शंकर जी की पिंडी स्थापित की थी। जिसमे सेवकराम नामदेव सुबह शाम पूजा करते थे व अन्य गांव के लोग भी जल चढ़ाने जाते थे। दिनांक 06/03/23 को सुबह सेवकराम नामेदेव मंदिर पूजा करने गये तो देखा की शंकर जी की मूर्ति पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर पटक दिया है। जिसमे पिंडी मे बने शेषनाग क्षतिग्रस्त हो गये है जिसमे मूर्ति खंडित हो गई है एवं सेवकराम नामदेव व अन्य गाँव वालो की धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से मुर्ती को खंडित किया है व मंदिर को अपवित्र किया गया है। जो उक्त सूचना पर थाना मड़ियादो पुलिस टीम के लगातार प्रयास के पश्चात करीब 06 घंटे में आरोपी कड़ोरी उर्फ रामगोपाल पिता नत्थू बसोर उम्र 22 साल निवासी कन्याशाला के पीछे ग्राम मड़ियादो को गिरफ्तार किया गया। थाना मड़ियादो के आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मड़ियादो उनि बृजेश पाण्डेय सउनि जगन्नाथ पटेल सउनि ज्ञानी सीग प्रआर 510 रूपेशतिवारी आर. 862 इनद्रजीत आर.264 अवनीश की सराहनीय भूमिका रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *