दमोह। नगरपालिका परिषद कार्यालय में दलाली से परेशान कई पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम शिकायत दर्ज करके जनहितेषी कार्यों को सुलभता से कराने की मांग की है। महावीर वार्ड के पार्षद विवेक सेन, असाटी वार्ड नंबर 2 की पार्षद नमिता राजपूत, नया बाजार नंबर 3 की पार्षद सुहाना राय और पार्षद कपिल सोनी ने नगर पालिका कार्यालय में लगातार सक्रिय हो रहे दलालों की गतिविधियों पर शीघ्र ही अंकुश लगाने की बात कही है। साथ ही पार्षदों ने बताया है कि नगर पालिका के अधिकांश कर्मचारी उनके फोन भी रिसीव नहीं करते हैं जबकि वार्ड की समस्याओं के लिए संबंधित विभागों के कर्मचारियों से संपर्क करना जरूरी होता है। लेकिन कर्मचारियों की तानाशाही और नगर पालिका कार्यालय में सक्रिय दलालों के कारण पार्षदों के सम्मान को भी लगातार ठेस पहुंच रही है। पार्षद जब नगरपालिका के कर्मचारियों की टेबल पर जाते हैं, तब वहां पहले से दलालों का डेरा जमा रहता है। पार्षदों को खड़े होकर अपने कार्य कराना पड़ते हैं, जबकि कई दलाल दिनभर पालिका की कुर्सियां तोड़ते रहते हैं। शिकायतकर्ता पार्षदों ने मांग की है कि नगर पालिका कार्यालय से दलालों का डेरा उठना चाहिए और कर्मचारियों को पार्षदों के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए ताकि नगर के लोगों के जनहितेषी कार्य समय पर हो सके।