Damoh. जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपरा मे पिछले 40 वर्षों से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन चलता आ रहा है। 18 वर्षों तक जनपद स्तरीय टूर्नामेंट होता रहा, पिछले 22 वर्षों से जिला स्तरीय टूर्नामेंट हुआ। इस वर्ष प्रथम बार राज्यस्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट हो रहा है। वॉलीबॉल टूर्नामेंट के मार्गदर्शक हरप्रसाद नायक शिक्षक जो लगातार आयोजन में सहभागी रहते हैं। राज्य स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन तीन दिवसीय होगा। 23 जनवरी से 25 जनवरी तक संपन्न होने जा रहा है। आज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन जबेरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय द्वारा फीता काटकर किया गया। सार्विस बाल करके जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय ने खेल की शुरुआत की। पहला मैच -चोपरा जबेरा के बीच खेला गया। दूसरा मैच नोहटा पटी महाराज सिंह के बीच खेला गया।
तीसरा मैच- पचारा( गढ़ाकोटा ) हटा के बीच खेला गया।
चौथा मैच नाइट में गढ़ाकोटा/ उमराहो के बीच खेला जाएगा।मैच की कमेंट्री दयाराम रैकवार जबेरा गोपाल ठेकेदार डोमन सिंह द्वारा की जा रही है।
राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भोपाल ,जबलपुर ,सागर, ग्वालियर, दमोह ,मझौली, लखरौनी ,बोतराई ,बंडा, गढ़ाकोटा,हटा,नरसिंहपुर , हिंडोरिया ,एवं जबेरा विधानसभा की सभी टीमें शामिल होंगी।
आज टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर हरप्रसाद नायक हर्षवर्धन राजपूत, कमल सिंघई, सचिन मोदी, शिवम राय, मोनू अवस्थी बम्होरी, रवि गोस्वामी सगरा देवेंद्र सिंह शिक्षक, सोनू जैन सगरा, जित्तु सिंघई, सुरेंद्र सैनी, हरिदास अहिरवार आदि की उपस्थिति रही।