Damoh. सोनार एवं बेबस नदी के संगम तट पर आयोजित हो रहे चकेरी मेला के तीसरे दिवस आज श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह विधायक पथरिया द्वारा मेले का भ्रमण किया गया।
सभी व्यापारियों, दुकानदारों एवं उपस्थित जनों से चर्चा की गई, मेले का आनंद लिया गया एवं स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से चर्चा कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर आसपास के लगभग 50 से अधिक सरपंच, पंच, जिला सदस्य, एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनउपस्थित रहे। मेला कमेटी के संयोजक देवराज सिंह परिहार एवं उनके साथी अजय सिंह तोमर, वैभव तिवारी, सचिन पटेल, करण अंगद पटेल, जितेंद्र सिंह चौहान, हर्ष सिंह चौहान, गोलू गुप्ता किशनगंज, मुकेश सिंह लोधी, राहुल रैकवार एवं अन्य साथियों द्वारा मेला प्रांगण में भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश मिश्रा, बुंदेलखंड के लोकप्रिय गायक जितेंद्र खरे जित्तू भैया, देवी सिंह परिहार एवं दिग्विजय पटेल निज सहायक विधायक पथरिया द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न कलाकारों द्वारा राई, दिवारी, मिमिक्री, डांस एवं शायरियां की प्रस्तुति के साथ-साथ विभिन्न गीतों पर नृत्य एवं राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।
आज मेले में आसपास के ग्रामों से 25,000 से अधिक नागरिकों द्वारा मेले का आनंद लिया गया ।