दमोह। मध्यप्रदेश की राजधानी और झीलों की नगरी भोपाल में देश के प्रथम राठौर समाज के पत्रकार बंधुओं का स्वतंत्र संगठन का शुभारंभ कार्यक्रम कल 8 जनवरी 2023 को आयोजित किया जा रहा है । इस भव्य कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जन, वरिष्ठ समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी–कर्मचारी, व्यवसायी, कारोबारी, पत्रकार, जनप्रतिनिधि समेत समाज के सभी सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया हैं। संगठन का कार्यक्रम रविवार भोपाल के हथाईखेड़ा सिंचाई अनुसंधान केंद्र जल विज्ञान प्रयोगशाला परिसर, टीआईटी कॉलेज के पास, हथाईखेड़ा आनंद नगर में होगा । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार राठौर भोपाल, उपाध्यक्ष मनीष राठौर राजगढ़, सचिव वी पी सिंह राठौर भोपाल, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर हरदा, सह सचिव हेमन्त राठौर (मनोज ) भोपाल ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश पत्रकारिता के व्यस्त जीवन में से अपना अमूल्य समय निकालकर सामाजिक पत्रकारों के साथ समाज का उत्थान, उन्नति और विकास करना है। संगठन का निरंतर विस्तार भी हो रहा है। सभी ने बताया कि संगठन दुनिया के कोने-कोने तक समाज की आवाज बनेगा। इस कार्यक्रम में संगठन की पत्रिका और वेबसाइट की भी जानकारी भी साझा की जाएगी। संगठन की वेबसाइट के लिए राठौर समाज से जुड़ी हर एक जानकारी को संकलित किया जा रहा है।
इन उद्देश्यों को लेकर हो रहा संगठन का शुभारंभ
पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के साथ पत्रकारिता को संरक्षण देने की दिशा में कार्य करना
सामाजिक महापुरुषों की समाधि स्थल जन्मस्थली नवनिर्मित और जीर्णोद्धार करना
समाज की राजनीतिक सांस्कृतिक आर्थिक ऐतिहासिक और धार्मिक समेत अन्य गतिविधियों में उत्थान और महत्वपूर्ण भूमिका निभाना
समाज का विखंडन करने वाले लोगों को रोकने का प्रयास करना साथ ही समाज की विसंगतियों को दूर करने के प्रयास के साथ उनकी एकरूपता बनाए रखना
समाज में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है और सामाजिक संरचना में सुधार करना
राष्ट्रवादी विचारधारा के महापुरुषों के जीवन चरित्र पर आधारित कार्यक्रम की चित्र प्रदर्शनी संगोष्ठी का संपूर्ण देश में आयोजित करना
आत्मनिर्भर भारत गरीबी उन्मूलन और बालिका एवं महिला की शिक्षा और सुदृढ़ता के लिए प्रयास करना