दमोह। आगामी 24 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली श्री राम कथा कार्यक्रम की भव्य तैयारियां जोरों पर चल रही है। दमोह के होमगार्ड ग्राउंड पर श्री बागेश्वर धाम से पधार रहे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से होने वाली श्री राम कथा की तैयारियों के संबंध में आज होमगार्ड ग्राउंड पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जहां आयोजन के प्रयोजन की संपूर्ण जानकारी दी गई। शहर में लंबे समय बाद हो रहे इतने बड़े कार्यक्रम की तैयारियों में श्री बागेश्वर धाम के हजारों भक्त दिन-रात जुटे हुए हैं। होमगार्ड मैदान पर लंबा-चौड़ा पंडाल लगाया जा रहा है, इसके अलावा आसपास के मैदानों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होने वाली श्री राम कथा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। कार्यक्रम के आयोजक अजय टंडन ने बताया है कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है और संपूर्ण व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी है। 24 दिसंबर को श्री राम कथा की कलश यात्रा आशीर्वाद गार्डन से प्रारंभ होकर होमगार्ड मैदान पर संपन्न होगी, तत्पश्चात श्री राम कथा का शुभारंभ होगा। वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार के विधानसभा सत्र के प्रश्न पर विधायक अजय टंडन ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले पाए क्योंकि उनके लिए दमोह में आयोजित हो रही धर्म सभा ही सबसे बड़ी विधानसभा है।
एक लाख श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचने की संभावना
शहर के होमगार्ड ग्राउंड पर श्री राम कथा का आयोजन 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक किया जाना है। बागेश्वर धाम सरकार पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा भक्तों को श्रवण कराई जाएगी। इसी क्रम में आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक संयोजक व दमोह विधायक अजय टंडन ने पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे प्यासी मंदिर के समीप स्थित आशीर्वाद गार्डन से भव्य कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर होमगार्ड मैदान आयोजन स्थल पहुंचेगी। जहां कलश यात्रा का समापन होने के बाद दोपहर ठीक 1:00 बजे से परम पूज्य गुरुवर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा श्री रामकथा भक्तों को श्रवण कराई जाएगी। आयोजन स्थल पर विशाल पंडाल तैयार किया गया है जहां पर करीब एक लाख भक्तगण एक साथ बैठकर श्री राम कथा श्रवण करेंगे। इसके अलावा आयोजन से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारियों से सभी पत्रकारों को अवगत कराया। पत्रकार वार्ता के दौरान पंडित राजेंद्र गुरु, गौरव पटेल, लक्ष्मण सिंह ठाकुर पथरिया, मालती असाटी, कविता राय, रजनी ठाकुर, कार्यालय प्रभारी राज किशोर सिंह चौहान राशू, राकेश अग्रवाल, संजय चौरसिया, प्रदीप पटेल, प्रवीण पटेल, नितिन अग्रवाल, कैलाश कैलाश, विक्रम सिंह ठाकुर, पवन यादव, भूपेंद्र अजमानी, अजय जाटव, पवन यादव, राजेंद्र बिदोलया, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अनूप तिवारी, अखिलेश खरे व आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी सहित अन्य भक्तों की मौजूदगी रही।