Spread the love

दमोह। जिला कलेक्टर एसके चैतन्य के निर्देश पर जिले भर के स्कूलों की मॉनिटरिंग कराई गई थी। इस मॉनिटरिंग में अनेक शिक्षक लापरवाही करते पाए गए। कई स्कूल समय पर नहीं खुल रही थे। कई जगह शिक्षक दोपहर तक स्कूल से नदारद पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार लेकर जिले भर के 14 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अन्य अनुपस्थित एवं विलंब से आने वाले प्राइमरी शिक्षकों के विरुद्ध एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने एवं 1 दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही है। निलंबित किए गए शिक्षकों में रघुवीर सिंह प्राइमरी स्कूल खिरिया लखरौनी पथरिया, दशरथ गौड प्राइमरी स्कूल खजुरयाई हरदुआ, अभिलाषा मिश्रा प्राइमरी स्कूल बंसीपुर जबेरा, मीना साहू प्राइमरी स्कूल धनगौर कछार तेंदूखेड़ा, माया यादव प्राइमरी स्कूल कोटातला रैयतवारी संकुल उर्दू, कल्पना मोड़ा प्राइमरी स्कूल पडरी भगुत, अंजू अहिरवार प्राइमरी स्कूल केवलारी पथरिया, हेमंत कुमार तंतुवाय प्राइमरी स्कूल गड्ढा, विमला जैन प्राइमरी स्कूल हथनी, योगेश सोनी प्राइमरी स्कूल निमरमुंडा हटा, तुलसीराम सेन प्राइमरी स्कूल सुजानपुरा कुमारी, अंजू सोनी प्राइमरी स्कूल रैयतवारी समन्ना, यशोदाबाई ठाकुर प्राइमरी स्कूल दसोदीमाल तेंदूखेड़ा, सविता पांडे प्राइमरी स्कूल मानपुर टपरिया के नाम शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *