दमोह। रविवार को पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता जयंत मलैया के 75 वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेशभर के नेताओं ने एकलव्य विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्री मलैया के दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं ने शिरकत की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा समेत केंद्र और भाजपा सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पूर्व मंत्रियों और वर्तमान विधायकों ने भी जयंत मलैया को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेशभर क के अनेक विधायक एवं पूर्व विधायकों समेत दमोह जिले के विधायकों में अजय टंडन, धर्मेंद्र सिंह लोधी, पीएल तंतुवाय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू राय समेत सभी छोटे-बड़े नेताओं ने पहुंचकर जयंत मलैया को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी है।
“दमोह जयंत मलैया के बिना अधूरा है” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बिंदास अंदाज में जयंत मलैया के साथ बिताए पलों को सबके सामने शेयर किया, उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के दौरान जब भी उन्हें कभी किसी गंभीर विषय पर चिंतन करना होता है, तब जयंत मलैया की ही सलाह देते रहे हैं। श्री चौहान ने आगे कहा कि दमोह जयंत मलैया के बिना अधूरा है। पिछला चुनाव वे हार गए थे, लेकिन हार का अपना ही मजा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह के होमगार्ड स्थित हेलिपैड पँहुचे, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, साथ मे मौजूद रहे। हेलीपैड पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, केबिनेट मंत्री दर्जा राहुल सिंह, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह , हटा विधायक पी एल तंतवाय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व युवॉ मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे , पूर्व मंत्री डॉक्टर रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
कमिश्नर सागर मुकेश कुमार शुक्ला, सागर रेंज आई श्री अनुराग, दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ,पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार सहित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की आगवानी की।